सत्यक n. (सो. वृष्णि.) एक यादव राजा, जो शिनि राजा का पुत्र, एवं युयुधान (सात्यकि) राजा का पिता था
[म. आ. ५७.८८] ;
[भा. ९.२४.१३-१४] । श्रीकृष्ण के द्वारा रैवतक पर्वत पर आयोजित किये गये उत्सव में यह उपस्थित था
[म. आ. २११.११] । अभिमन्यु की मृत्यु पश्चात्, उसका श्राद्धकर्म इसीके द्वारा किया गया था
[म. आश्र्व. ६१.६] । मत्स्य में इसे ‘सत्यवत्’ कहा गया है
[मत्स्य. ४५.२२] । इसका विवाह काशिराज की कन्या से हुआ था, जिससे इसे ककुद, भजमान, शमी एवं कंबलबर्हिंष नामक पुत्र उत्पन्न हुए थे
[वायु. ९६.११५] ।
सत्यक II. n. रैवत मनु के पुत्रों में से एक ।
सत्यक III. n. कृष्ण एवं भद्रा के पुत्रों में से एक ।
सत्यक IV. n. तामस मन्वंतर का एक देवगण।