शतजित् n. (स्वा. प्रिय. ) एक राजा, जो विरज एवं विषूची के सौ पुत्रों में से एक था
[भा. ५.५.१५] ।
शतजित् II. n. (सो. सह.) एक राजा, जो सहस्रजित् राजा का पुत्र था । इसके महाहय, वेणुहय एवं हैहय नामक तीन सुविख्यात पुत्र थे
[भा. ९.२३.२१] ।
शतजित् III. n. कृष्ण एवं जांबवती का एक पुत्र, जो प्रभासक्षेत्र में यादवीयुद्ध में मारा गया था
[भा. ९.६१.११] ।
शतजित् IV. n. एक यक्ष, जो आश्र्विन माह के सूर्य के साथ भ्रमण करता है ।
शतजित् V. n. (स्वा. नाभि.) एक राजा, जो रजस् राजा का पुत्र, एवं विश्र्वग्ज्योति आदि सौ पुत्रों का पिता था
[ब्रह्मांड. २.१४.७०-७२] । इसे ‘शतति’ नामांतर भी प्राप्त था ।