सहजोबाईजी - अल्प परिचय

सहजोबाई का संबंध चरणदासी संप्रदाय से है ।


मध्यकाल में निर्गुण भक्तिधारा से जुडी संत श्रेणीके अंतर्गत मीराबाई के बाद सबसे अधिक प्रसिद्ध नाम सहजोबाई का है । सहजोबाईके पूर्वज राजस्थानके थे ।  
सहजोबाई का संबंध चरणदासी संप्रदाय से है । सहजोबाई का जन्म विक्रमीसंवत्‍  १८०० में हुआ, क्योंकि सहजोबाई ने अपनी बानीमे स्पष्ट उल्लेख किया है कि उनका ग्रंथ सहज प्रकाश विक्रमी संवत्‍  १८०० में रचा गया । संत चरणदासीके समान सहजोबाई के माता पिता  भी ढूसर कुल के थे । उनके पिता का नाम हरि प्रसाद, और माताजी का नाम श्रीमती अनूपी देवी था ।

N/A

References : N/A
Last Updated : December 18, 2023

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP