भोगसंक्रान्तिव्रत
( स्कन्दपुराण ) - संक्रान्तिके समय सपत्नीक ब्राह्मणको बुलाकर उसको उत्तम पदार्थोंका भोजन करावे । कुङ्कुम, कज्जल, कौसुम्भ, सिन्दूर, पान, पुष्प, फल और तण्डुल देकर दोनोंको दो - दो वस्त्र और अलग - अलग दक्षिणा दे तो यथारुचि भोग मिलते हैं ।