सुश्रवस् n. एक राजा, जिसने एक साथ साठ राजाओं के साथ युद्ध किया था । इसी युद्ध में इंद्र ने इसकी रक्षा की थी
[ऋ. १.५३.९] ।
सुश्रवस् (कौश्य) n. एक आचार्य, जो कुश्रि वाजश्रवस नामक आचार्य का समकालीन था
[श. ब्रा. १०. ५.५.१] ।
सुश्रवस् (वार्षगण्य) n. एक आचार्य, जो प्राप्तरह्न नामक आचार्य का शिष्य, एवं साति औष्ट्राक्षि नामक आचार्य का गुरु था
[वं. ब्रा. १] ।
सुश्रवस् II. n. एक आचार्य, जो उपगु सौश्रवस् नामक आचार्य का पिता था
[पं. ब्रा. १४.६.८] ।
सुश्रवस् III. n. देवताओं का एक गुप्तचर, जिसने कात्यायन ऋषि के तप की वार्ता सरस्वती को बतायी थी । इसपर सरस्वती ने कात्यायन को दृष्टान्त दे कर कहा, ‘जिस ज्ञान की तुम्हें अपेक्षा है, वह सारस्वत मुनि तुम्हें बतायेंगे’
[स्कंद. १.२.२.] ।
सुश्रवस् IV. n. अभूतरजस् देवों में से एक ।
सुश्रवस् V. n. एक प्रजापति, जो ब्रह्मा के मानसपुत्रों में से एक था
[वायु. ६५.५३] ।