सत्यधृति n. (सो. द्विमीढ.) एक राजा, जो भागवत के अनुसार कृतिमत् राजा का, तथा मत्स्य एवं वायु के अनुसार धृतिमत् राजा का पुत्र था
[भा. ९.२१.२७] ;
[मत्स्य. ४९.७०] ।
सत्यधृति (क्षैमि) n. पाण्डवपक्ष का एक योद्धा, जो क्षेम राजा का पुत्र था
[म. द्रो. २२.४८] ।
सत्यधृति (वारुणि) n. एक वैदिक सूक्तद्रष्टा
[ऋ. १०.१८५] ।
सत्यधृति (सौचित्य) n. पाण्डव पक्ष का एक महारथी योद्धा, जो सुचित राजा का पुत्र था
[म. उ. परि. १.१४.१२] । पाण्डवपक्ष में इसकी श्रेणि ‘रथोदार’ थी, एवं स्वयं भीष्म ने भी इसके युद्धकौशल्य की स्तुति की थी । यह अस्त्रविद्या, धनुर्वेद एवं ब्राह्मवेद में पारंगत था
[म. द्रो. २२.४८] । द्रौपदी स्वयंवर में यह उपस्थित था । इसके रथ के अश्व लाल रंग के थे, एवं सुवर्णमय विचित्र कवचों से वे सुशोभित थे । भारतीय युद्ध के आरंभ में इसने घटोत्कच की सहायता की थी
[म. भी. ८९.१२] । अंत में द्रोण ने इसका वध किया
[म. क. ४.८३] ।
सत्यधृति II. n. एक ऋषि, जो शतानंद ऋषि का पुत्र, एवं शरद्वत् गौतम ऋषि का पिता था
[भा. ९.२१.३५] । भागवत में प्राप्त इस निर्देश से यह शरद्वत गौतम ऋषि का नामान्तर प्रतीत होता है ।
सत्यधृति III. n. पांचालराज द्रुपद का एक पुत्र, जो भारतीय युद्ध में द्रोण के द्वारा मारा गया
[म. क. ४.८१] ।
सत्यधृति IV. n. (सो. वसु.) एक राजा, जो विष्णु के अनुसार सारण राजा का पुत्र था
[विष्णु. ४.१५.२१] ।
सत्यधृति V. n. (सो. ऋक्ष.) ऋक्षवंशीय सत्यधृत राजा का नामांतर (सत्यधृत देखिये) ।
सत्यधृति VI. n. (सू. निमि.) एक राजा, जो विष्णु के अनुसार महावीर्य राजा का पुत्र था । वायु एवं भागवत में इसे सुधृति कहा गया है ।
सत्यधृति VII. n. बलराम के पुत्रों में से एक
[ब्रह्मांड. ३.७१.१६६] ।