मनस्यु n. (सो.पूरु.) एक पूरुवंशीय सम्रात, जो पूरु राजा का पौत्र एवं प्रवीर राजा का पुत्र था । वायु में इसे अविद्ध का, एवं मत्स्य में इसे प्राचीन्वत् राजा का पुत्र कहा गया है । इसकी मात का नाम शौरसेनी था, जो शूरसेन राजा की कन्या थी
[म.आ.८९.६-७] इसकी पत्नी नाम सौवीरी था, जिससे इसे शक्त, संहनन एवं वाग्मिन्, नामक तीन पुत्र उत्पन्न हुए थे ।
मनस्यु II. n. (स्वा.नाभि.) एक राजा, जो महत् राज का पुत्र था । विष्णु में इसके नाम के लिये ‘नमस्यु’ पाठभेद प्राप्त है ।