भीमरथ n. (सो. कुरु.) धृतराष्ट्र के शतपुत्रों में से एक । भीमसेन ने इसका वध किया ।
भीमरथ II. n. कौरवपक्षीय एक योद्धा, जो द्रोणनिर्मित गरुडव्यूह के हृदयस्थान में खडा हुआ था
[म.द्रो.१९.३३] । पांडवपक्षीय म्लेंच्छराज शाल्व राजा का इसने वध किया था
[म.द्रो.२४.२६] ।
भीमरथ III. n. युधिष्ठिर की सभा एक राजा
[म.स.४.२२] ।
भीमरथ IV. n. (सो. क्रोष्टु.) एक राजा, जो भागवत, विष्णु एवं वायु के अनुसार विकृति राजा का पुत्र था । मत्स्य में इसे विमल राजा का पुत्र कहा गया है ।
भीमरथ V. n. (सो. क्षत्र.) एक राजा, जो भागवत एवं वायु के अनुसार केतुमत् राजा का पुत्र था । विष्णु में इसके नाम के लिए ‘अमिरथ’ पाठभेद प्राप्त है । महाभारत में इसका निर्देश ‘भीमसेन’ नाम से किया गया है (भीमसेन३. देखिये) ।