नरिष्यन्त n. वैवस्वत मनु का पुत्र, एक राजा
[म.आ.७०-१३] । इसका पुत्र शुक
[पद्म. सृ.८] । उसके सिवा, इसे चित्रसेन, ऋक्ष, मीढवस्, कूर्च, इंद्रसेन आदि पुत्र भी थे । पश्चात् इसीके कुल में अग्निवेश्यायन ब्राह्मण पैदा हुएँ
[भा.९.२.१९-२२] । ‘शक’ लोग भी इसीके पुत्र कहलाते थे
[ब्रह्म.७.२४] । इसका पूरा वंश ‘भागवत’ में दिया गया है
[भा.९.२.१९-२२] ।
नरिष्यन्त II. n. (सो. दिष्ट.) एक राजा । वायु एवं विष्णुमत में यह मरुत्त का पुत्र था । इसकी पत्नी का नाम बाभ्रवी इंद्रसेना, एवं पुत्र का नाम दम था
[मार्क.१३०.२] । वानप्रस्थाश्रम में रहते हुए इस राजा का वपुष्मत् ने वध किया । इसकी मृत्यु के बाद, इसकी पत्नी इंद्रसेना सती गयी
[मार्क.१३१] ।