-
नाभाक n. एक सूक्तद्रष्टा ऋषि [ऋ.८.३९-४१] । यह ‘नभाक’ ऋषि का पुत्र था । ऋग्वेद के तीन या चार सूक्तों के प्रणयन का श्रेय इसे दिया गया है [ऋ.८.४१.२] । ‘नाभाक काण्व’ नाम से इसका निर्देश, कई जहग प्राप्त है । किंतु लुडविग के मत में, यह ‘काण्व’ न हो कर, ‘आगिरस’ वंश का था [लुडविग.३.१०७] । इसके एक सूक्त में, यह सूर्यवंशी आंगिरस होने का निर्देश भी प्राप्त है । अपने एक सूक्त में इसने कहा है, मेरे पिता नाभाक, अंगिरस्, मांधातृ एवं अशी तरह, नये स्तोत्र तयार कर मैं इंद्र एवं अग्नि की स्तुति कर रहा हूँ [ऋ.८.४०./१२] । इस निर्देश के कारण, ऋषि इस काल मांधातृ के पश्चात् का था, यह शाबित होता है ।
-
नाभाक mfn. mf(
ई)n. belonging to or composed by नभाक, [AitBr.]
-
नाभाक m. m. (=
नभाक) N. of a ऋषि of the कण्व family, [RV. viii, 41, 2]
-
नभ्° patron.
fr. g. शिवा-दि.
Site Search
Input language: