सेनाबिंदु n. एक क्षत्रिय राजा, जो तुहुण्डु नामक दैत्य के अंश से उत्पन्न हुआ था
[म. आ. ६१.२०] । इसे क्रोधहन्तृ नामान्तर भी प्राप्त था । इसकी राजधानी देवप्रस्थ नगरी में थी । द्रौपदीस्वयंवर में यह उपस्थित था
[म. आ. १७७.८] । अर्जुन ने अपने उत्तरदिग्विजय के समय, उलूकराज के साथ इस पर आक्रमण कर इसे राज्यभ्रष्ट किया था
[म. स. २४.९] । भारतीय युद्ध में यह पाण्डवपक्ष में शामिल था, एवं इसकी श्रेणि ‘रथसत्तम’ थी
[म. उ. १६०.१९] । यह श्रीकृष्ण एवं भीमसेन के समान पराक्रमी माना जाता था । इसके रथ के अश्व पीले रेशम के वर्ण के थे, एवं उन पर स्वर्ण का जीन लगा हुआ था
[म. द्रो. २२.१६३*] । इसी युद्ध में यह कर्ण के द्वारा मारा गया
[म. क. ३२.३७] ।