सुधनु n. (सो. ऋक्ष.) एक राजा, जो कुरु राजा का पुत्र एवं सुहोत्र राजा का पिता था
[भा. ९.२२.४] । मत्स्य एवं वायु में इसे सुधन्वन् कहा गया है । चेदि एवं मगध देश के ऋक्षवंशीय राजघरानों का यह मूल पुरुष माना जाता है । इसके वंश की सविस्तृत जानकारी अनेक पुराणों में दी गयी है, जहाँ उपरिचर वसु इसके वंश का प्रमुख राजा बताया गया है (उपरिचर वसु देखिये) ।
सुधनु II. n. एक संशप्तक योद्धा, जो भारतीय युद्ध में कौरवपक्ष में शामिल था
[म. द्रो. १७.२०] । अंत में यह अर्जुन के द्वारा मारा गया
[म. द्रो. १७.२०-२१] ।
सुधनु III. n. पाण्डवपक्ष का एक पांचाल योद्धा, जो द्रुपद राजा का पुत्र एवं वीरकेतु का भाई था
[म. द्रो. २२.१६६. पंक्ति.३] । इसके भाई वीरकेतु के मारे जाने पर इसने अपने भाईयों सहित द्रोण पर आक्रमण किया । इस युद्ध में द्रोण ने इसे रथहीन कर के इसका वध किया
[म. द्रो. ९८.३७-४०] ।
सुधनु IV. n. एक राजा, जिसे मांधातृ ने जीत लिया था
[म. द्रो. परि. १.८.१५] ।