Dictionaries | References

शौशिरये

   
Script: Devanagari

शौशिरये     

शौशिरये n.  एक आचार्य, जो वायु एवं ब्रह्मांड के अनुसार व्यास की ऋक्शिष्यपरंपरा में से देवमित्र शाकल्य का शिष्य था । यह शाकल्यशाखा का प्रमुख आचार्य था, एवं इसीके द्वारा प्रणीत शैशिरीय - संहिता शाकल शाखा की प्रमाणभूत संहिता मानी जाती है (शाकल एवं शाकल्य देखिये) । शाकल्य का शिष्य होने के कारण इसके द्वारा प्रणीत संहिता ‘शाकल संहिता’ नाम से प्रसिद्ध है । शौनक के द्वारा विरचित ‘अनुवाकानुक्रमणी’ भी इसीके संहिता को आधार मान कर लिखी जा चुकी है [अनुवाकानुक्रमणी ७.३०] । व्याडिकृत ‘विकृतिवल्ली’ में भी अष्टविकृतियों के कथन के लिए शैशिरीय-संहिता को आधार माना गया है ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP