Dictionaries | References

विखनस

   
Script: Devanagari

विखनस     

विखनस n.  एक कृष्णयजुर्वेदी आचार्य, जिसका निर्देश ‘वैखानसधर्मप्रश्र्न’ नामक ग्रंथ में एक पूर्वाचार्य के नाते किया गया है [वै. ध. २.५.९, ३.१५.१४] । वसिष्ठधर्मसू. में भी इसके सूत्र का निर्देश प्राप्त है [व. ध. ९.१०] , जहाँ इसने वानप्रस्थाश्रम लेने के अनेकानेक विधि बताये है । अनुलोम एवं प्रतिलोम विवाह की संतति के लिए कौनसे व्यवसाय सुयोग्य है, इस संबंध में भी इसके उद्धरण प्राप्त है ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP