Dictionaries | References

यविनर

   
Script: Devanagari

यविनर     

यविनर n.  (सो. द्वीमीढ.) द्रुह्युकुलोत्पन्न एक सुविख्यात राजा, जो मत्स्य के अनुसार अजमीढ राजा का, एवं भागवत, विष्णु एवं वायु के अनुसार द्विमीढ राजा का पुत्र था । इसके पुत्र नाम धृतिमंत (कृतिमत्) था ।
यविनर II. n.  (सो.नील.) उत्तर पंचाल देश का एक राजा, जो भागवत के अनुसार भर्ग्यश्व राजा का पुत्र । इसे मुद्नल, सृंजय, बृहदिशु, एवं कांपिल्य नामक चार भाई थे । भर्ग्यश्व राजा के ये पॉंच पुत्र ‘पंचाल’ नाम से सुविख्यात थे ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP