भूरिद्युम्न n. एक प्राचीन राजा, जो यमसभा में उपस्थित था
[म.स.८.१८, २०,२५] ;
[शां.१२६.१४] । इसके पिता का नाम वीरद्युम्न था । यह दुर्भाग्य के कारण विनष्ट हुआ था । किन्तु कृशतनु नामक ऋषि ने अपने तपोबल से इसे पुनः जीवित किया (कृशतनु देखिये) । गोदान करने के कारण, इसे स्वर्ग प्राप्ति हो कर यह यमसभा में उपस्थित हुआ
[म.अनु.७६.२५] ।
भूरिद्युम्न II. n. कृष्णभक्त एक ऋषि, जिसने शान्तिदूत बन कर हस्तिनापुर जाते समय मार्ग में श्रीकृष्ण की दक्षिणावर्त परिक्रमा की थी
[म.उ.८१.२७] ।
भूरिद्युम्न III. n. दक्षसावर्णि मनु के पुत्रों में से एक ।
भूरिद्युम्न IV. n. ब्रह्मसावर्णि मनु के पुत्रों में से एक ।