-
और्व n. एक कुल । भृगुवंश में होने के कारण भृगु से इसका निकट संबंध था [ऋ. ८.१०२.४] एतश और्वो में से एक था । इस कुल का अभ्याग्निं ऐतशायन पापिष्ठ है । [ऐ. ब्रा.६.३३] ;[सां. ब्रा. ३०.५] । और्वों ने स्वतः अत्रि से पुत्र प्राप्त किये थे । [तै. सं. ७.१.८.१] । दो और्वो का उल्लेख सम्मान के साथ आया है [पं.ब्रा.२१.१०.६] । और्व यह भृगु के बडे कुल की शाखा रही होगी । और्व गौतम, भारद्वाज इन तीन गोत्रों का उल्लेख भी है [स. श्रौ.१.४] । परीक्षित के प्रायोपवेशन के समय आया हुआ एक आचार्य [जै. ब्रा.१.१८] । एक ब्रह्मर्षि [भा. १.१९.१०] । च्यवन ऋषि की भार्या मनुपुत्री आरुपी का पुत्र [म.आ.६०.४५] । इसका नाम ऊर्ब है [म. अनु.५६] । आत्मवान् तथा नाहुषी का पुत्र [विष्णुधर्म. १.३२] । कृतवीर्य नामक एक हैहयवंशीय के उपाध्याय भृगुकुलोत्पन्न थे । कृतवीर्य ने बहुत से यज्ञ कर भृगुओं को बहुत सी संपत्ति दी थी । भविष्य में कृतवीर्य के वंशजों को द्रव्य का अभाव महसूस होने लगा । तब उन्होंने अपने उपाध्याय के पास द्रव्य की मॉंग की । कुछ लोगों ने भय में द्रव्य दिया । कुछ लोगों ने जमीन में गाड कर रख दिया । एक भार्गव ऋषि का घर खोद कर देखने पर कुछ प्राप्त हुआ । इससे कृतवीर्य के वंशज अत्यंत क्रोधित हुए तथा भार्गव ऋषियों के शरण आने पर भी उनका संहार करना प्रारंभ कर दिया । इतना ही नहीं वे गर्भ का भी नाश करने लगे । तब भृगुवंश की स्त्रियॉं भयभीत हो कर, हिमालय की ओर चली गई । जाते जाते एक स्त्री ने अपना गर्भ गर्भाशय से निकाल कर जंघा में रख लिया । यह बात एक स्त्री ने राजा को बताई । हैहय गर्भ का वध करने वाला ही था, इतने में सौ वर्षो तक जंघा में रह वह गर्भ बाहर आया । उसके तेजसे क्षत्रिय नेत्रहीन हो गये । बाद भें उन अंधे क्षत्रियों द्वारा और्व को, ‘प्रसन्न हो’ कहते ही उन्हें दृष्टि प्राप्त हो गई । माता के उरु से निर्माण होने के कारण इसे और्व नाम प्राप्त हुआ [म.आ.६०.४५,१६९-१७०] ;[अनु. ५६] । हैहयवंशीय राजाओं ने अपने ज्ञातिबांधवों को कष्ट दिया, इसलिये बडे होने पर भी इसने उनके संहार के लिये तप किया । परंतु हमें मृत्यु प्राप्त हो, इस हेतु से ही हमने यह अन्यायपूर्ण कृत्य किया । हमारी मृत्यु के लिये तुम क्रोधाविष्ट मत बनो, ऐसा पितरों ने उसे बताया । तब पितरों के संतोष के लिये इसने अपना क्रोधाग्नि समुद्र में छोड दिया । पराशर को राक्षसों के नाश से निवृत्त करने के लिये वसिष्ट ने यह कथा बताई [म.आ.१६९-१७०] । इसका उग्र तप देख कर ब्रह्मदेव ने सरस्वती के द्वारा इसे समुद्र में डाल दिया । वहॉं अग्नितीर्थ उत्पन्न हुआ [स्कंद. पु.७.१.३५] । अयोध्याधिपति वृकपुत्र बाहु को उसके शत्रु हैहय तथा तालजंघ ने राजच्युत किया । बाद में इसके आश्रम के पास आ कर बाहु की मृत्यु हो गई । तब उसकी पत्नी सती जाने लगी । परंतु यह गर्भवती है, यह देखकर और्व ने उसे सती जाने से निवृत्त किया । बाद में उसे सगर नामक पुत्र हुआ । और्व ने सगर को अनेक अस्त्र तथा शस्त्रों की शिक्षा दी । राम का प्रख्यात आग्नेयास्त्र भी सिखाया । तदनंतर सगर ने हैहय, तालजंध, यवन इन सबको जीत लिया । तब वसिष्ठ ने इसे राज्याभिषेक किया । राज्याभिषेक के समय, यह आया तथा इसने केशिनी एवं सुमति [नारद.१.८] , प्रभा तथा भानुमती [लिंग.१.६६] इन सगर की पत्नियों को संतानवृद्धिदायक वर दिये [मत्स्य. १२] ;[पद्म. सृ. ८] ;[लिंग.१. ६६] ;[नारद.१.७. ८] ;[भा.९.८,९. २३] । इसने सगर का अश्वमेध किया [भा. ९.८] । इसका पुत्र ऋचीक [म. आ.६०.४६] ;[म.अनु.५६] । परीक्षित् शापित होने पर जो ऋषि उससे मिलने आये उनमें यह था [भा.१.१९] । और्व तथा ऋचीक एक हैं [विष्णुधर्म.२.३२] । इसका नाम अग्नि होगा तथा ऊर्व का वंशज होने के कारण, इसे और्व नाम प्राप्त हुआ होगा । इसका काल जमदग्नि के पश्चात् का होगा [कूर्म.१.२१] । इसके नाम का अर्थ उर्वी पर रहनेवाला अर्थात् पृथ्वी पर रहनेवाला होगा । जमदग्नि गंगा किनारे रहते थे । इस जानकारी में यह भी पाया जाता है कि, और्व मध्य देश में रहते थे, तथा वहीं इनके विवाह हुए थे [पद्म. उ. २६८.३] । परंतु ब्रह्मांड में उल्लेख है कि, यह नर्मदा पर था [ब्रह्मांड. ३.२६, ४५] । इसने सगर की सहायता की । परंतु रामायण में भृगु द्वारा सहायता का उल्लेख है । यह अंतिम और्व है । हैहयादिकों का नाश सगर द्वारा होने पर भी कहा जाता है कि, वह सारा पराक्रम परशुराम ने किया । इसका कारण यह है कि, और्व ने उसे आग्नेयास्त्र सिखाया था । परंतु आगे चल कर इन दो और्वो में गडबड हो गई ऐसा प्रतीत होता है । यह भृगुगोत्रीय हो कर मंत्रकार भी था ।
-
और्व [aurva] a. a. (-र्वी f.) [ऊरु-अण्]
-
Relating to Aurva.
-
Produced from the thigh.
Site Search
Input language: