छन छन का शब्द उत्पन्न करना
Ex. ढीली चूड़ियाँ बहुत छनछनाती हैं ।
ONTOLOGY:
निर्माणसूचक (Creation) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ क्रिया (Verb)
किसी तपी हुई धातु, जैसे गरम तवा पर पानी आदि पड़ने के कारण छन छन शब्द होना
Ex. लुहार के तपते लोहे को पीटकर पानी में डालते ही वह छनछनानया ।
ONTOLOGY:
होना क्रिया (Verb of Occur) ➜ क्रिया (Verb)
घी, तेल आदि में किसी गीली वस्तु जैसे कि आटे की लोई, तरकारी आदि के पड़ने के कारण छन छन शब्द होना
Ex. कड़ाही में पूरियाँ छनछना रही हैं ।
ONTOLOGY:
होना क्रिया (Verb of Occur) ➜ क्रिया (Verb)