Dictionaries | References

चिरकारिन , चिरकारिक

   
Script: Devanagari

चिरकारिन , चिरकारिक     

चिरकारिन , चिरकारिक n.  मेधातिथि गौतम के दो पुत्रों में से कनिष्ठ । इसकी माता अहल्या । गौतम ऋषीको अहल्या के व्यभेचार का पता चला । तब उसने इसे मातृवध करने के लिये कहा । परंतु चिरकारी अपने नाम के अनुसार दीर्घसूत्री था । यह विचार करते बैठा रहा । बाद में, पत्नी का वध करने के लिये कहने पर, गौतम ऋषि को पश्चात्तप हुआ । वह पत्नी के पास आया । चिरकारी शस्त्र ले कर मातृवध के लिये खडा था । पिता को देखते ही शस्त्र नीचे रख कर, इसने पिता को नमन किया । विचारी होने के कारण, इसके हाथों हत्या नहीं हुई [म.शां २५.८] ;[स्कंद.१.२.६]

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP