Dictionaries | References

चलाना

   
Script: Devanagari

चलाना

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi |   | 
 verb  गति में लाना या गतिशील करना   Ex. उसने बंद पड़े यंत्र को चलाया ।
ONTOLOGY:
गतिसूचक (Motion)कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  अस्त्र-शस्त्र आदि व्यवहार में लाना   Ex. राम ने रावण पर अमोघ शस्त्र चलाया ।
ONTOLOGY:
गतिसूचक (Motion)कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  व्यवहार या आचरण में लाना   Ex. सरकार ने देश की उन्नति को ध्यान में रखते हुए बीस सूत्रीय कार्यक्रम चलाया ।
ONTOLOGY:
करना इत्यादि (VOA)">कार्यसूचक (Act)कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
Wordnet:
kanಜಾರಿ ಗೊಳಿಸು
mniꯆꯠꯅꯍꯟꯕ
urdلاگوکرنا , عمل میں لانا , چلانا , نافذ کرنا , نفاذ کرنا
 verb  चलने में प्रवृत्त करना   Ex. वह बच्चे का हाथ पकड़कर चला रहा है ।
ONTOLOGY:
प्रेरणार्थक क्रिया (causative verb)क्रिया (Verb)
 verb  उचित अथवा साधारण रूप से कोई कार्य, चीज या बात को क्रियाशील या सक्रिय अथवा चालू अवस्था में रखना   Ex. वह मुम्बई में एक दुकान चलाता है ।
ONTOLOGY:
कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  कुछ ऐसा करना कि कोई वस्तु आदि काम करे   Ex. वह सिलाई मशीन चला रहा है ।; बढ़ई बरमा चला रहा है ।
ONTOLOGY:
कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
Wordnet:
 verb  वाहन चलाना या नियंत्रित करना   Ex. वह कार चला रहा है ।
ONTOLOGY:
कार्य (Action)अमूर्त (Abstract)निर्जीव (Inanimate)संज्ञा (Noun)
Wordnet:
malഓടിച്ചു കൊണ്ടുപോകുക
 verb  किसी के आचरण, गति-विधि, व्यवहार आदि का ध्यान रखते हुए उसके सब व्यवहार को संचालित करना   Ex. बच्चों को जैसा चलाओगे वैसे ही वे चलेंगे ।
ONTOLOGY:
कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  शरीर के किसी अंग को किसी कार्य को करने में प्रवृत्त या रत करना   Ex. जल्दी-जल्दी हाथ चलाओ नहीं तो आज यह काम पूरा नहीं होगा
ONTOLOGY:
गतिसूचक (Motion)कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  किसी के आचरण, गति-विधि, व्यवहार आदि का ध्यान रखते हुए तथा उसके सब व्यवहार को संचालित करते हुए उसे अपने साथ निर्वाह करने के योग्य बनाना   Ex. बहू कैसी भी होगी हम उसे चलाएँगे ।
ONTOLOGY:
कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  किसी चीज को बराबर उपयोग तथा व्यवहार में लाते रहना   Ex. वह अपने कपड़े बहुत चलाता है ।
ONTOLOGY:
कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  किसी स्थिति में निर्वाह करना या उत्तरदायित्व का वहन करना   Ex. इस महँगाई में इतने कम पैसे में घर कैसे चलेगा ।
ONTOLOGY:
कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  कौशल, योग्यता तथा तत्परतापूर्वक कोई काम करना   Ex. मोदी जी देश का शासन अच्छी तरह से चला रहे हैं ।
ONTOLOGY:
कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  शरीर के किसी अंग को असाधारण रूप में अथवा कुछ उग्र प्रकार से प्रयुक्त या सक्रिय करना   Ex. वह हाथ और मुँह दोनों बहुत चलाती है ।
ONTOLOGY:
()कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  तंत्र-मंत्र आदि के प्रयोग से कोई ऐसी क्रिया संपादित करना जिससे किसी का कोई अनिष्ट हो या कोई उद्दिष्ट कार्य करने में प्रवृत्त हो   Ex. कहते हैं कि मांत्रिक अपने मंत्र बल से कौड़ी चलाते हैं ।
ONTOLOGY:
कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  ऐसा करना कि शरीर के अंदर से कोई तरल पदार्थ अधिक मात्रा में बाहर निकलने लगे   Ex. जमालघोटा पेट चलाता है ।
ONTOLOGY:
कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  अस्पष्ट लिखावट पढ़ने का प्रयत्न करना   Ex. मुझसे तो यह चिट्ठी नहीं चलती जरा आप ही चलाकर देखिए ।
ONTOLOGY:
अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  खाने-पीने की चीजें परोसने के लिए लोगों के सामने लाना   Ex. पहले पूरी और सब्जी चलाओ फिर मिठाई लाना
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
()कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  ऐसी क्रिया करना कि कपड़े इधर-उधर से कुछ फट जाएँ   Ex. खींचा-तानी में तुमने मेरी कमीज चला दी
ONTOLOGY:
()कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  खोटे या जाली मुद्राओं या सिक्कों, रुपयों आदि को कोई देन चुकाने के लिए धोखे से किसी को देना   Ex. नौकर ने बाजार में फटी नोट भी चला दी
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
   see : खोलना, झलना, भिजवाना, हिलाना, मथना, बहाना, उठाना, निकालना, बनाए रखना, मार्च कराना, संचालन करना

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP