पद्मनाभ n. एक ब्राह्मण । एक राक्षस इसे भक्षण करने के लिये आया, तब विष्णु ने अपने चक्र से इसकी रक्षा की । इसी कारण उस जगह पर चक्रतीर्थ उत्पन्न हुआ
[स्कंद २.१.२३] ।
पद्मनाभ II. n. कश्यप एवं कद्रु का पुत्र, एक नाग । यह नैमिषारण्य में गोंती नदी के तट पर ‘नागपूर’ नगर में रहता था (म.शां) । यह आत्मज्ञानी था । एक ब्राह्मण के पूछने पर इसने उस सूर्यमंडल की कथा सुनायी थी । इसके शिष्य का नाम धर्मारण्य था ।
पद्मनाभ III. n. (सो. कुरु.) धृतराष्ट्र के सौ पुत्रों में से एक ।
पद्मनाभ IV. n. मणिवर नामक शिवगण, एवं देवजनी का पुत्र ।