तदनन्तर कालकूट नामका विष , जो तरल अनल ही था , सबके सामने समुद्रसे बाहर निकला । तब देवोंके स्तुतिवादकी प्रसन्नतासे वशीभूत हुए शिवजी आपका प्रिय करनेके लिये उसे पी गये ॥१॥
त्रिधामन् ! देवासुरोंके मथते रहनेपर समुद्रसे सुरभि प्रदुर्भूत हुई , उसे आपने ऋषियोंको दे डाला । तत्पश्र्चात् अश्र्वरत्न (उच्चै ःश्रवा निकला , जिसे बलिने ले लिया । ) फिर , गजरत्न ऐरावत , कल्पतरु और अप्सराएँ प्रकट हुई , उन्हें आपने देवताओंको दे दिया ॥२॥
जगदीश ! उसी समय जिसके आप ही परम पुरुष हैं , ऐसी शोभामूर्ति लक्ष्मीदेवी निकलीं । उन अमला कमलोको देखकर सारा -का -सारा लोक चञ्चल हो उठा और उन्हें पानेकी इच्छा करने लगा ॥३॥
परंतु जब यह स्पष्ट हो गया कि लक्ष्मीने आपको ही अपना हृदय समर्पित कर दिया है , तब तुरंत ही देवराज इन्द्रने उन्हें बैठनेके लिये मणिपीठिका आगे बढ़ा दी और सबके द्वारा लायी हुई अभिषेक सामग्रियोंसे ऋृषियोने मन्त्रोच्चारणपूर्वक उनका अभिषेक किया ॥४॥
अभिषेक -जलके साथ -ही -साथ पड़ते हुए आपके मनोहर कटाक्षोंसे जिनकी अङ्गवल्ली विभूषित हो रही थी , उन महालक्ष्मीको देवताओंने मणिनिर्मित कुण्डल , पीताम्बर और हार आदि आभूषणोंसे अलंकृत किया ॥५॥
जो कुचकलशोंके भारसे मन्दगतिसे चल रही थी , चलते समय जिनके पैरोंसे सुन्दर पायजेबकी झनकार हो रही थी , वे महालक्ष्मी भ्रमरोंके गुंजावरसे व्याप्त वरणमाला हाथमें लिये लाजभरे लीलाविलासके साथ आपके निकट आयीं ॥६॥
यद्यपि शंकर -ब्रह्मा आदि समस्त देवता सद्गुणशाली हैं , तथापि वे कुछ -कुछ दोषलेसे युक्त अवश्य हैं ——यों विचारकर सदैव सर्व रमणीय आपके गलेमें लक्ष्मीने वह दिव्यमाला डाल दी ॥७॥
तब आपने शीध्र ही उन अनन्यभावा जगज्जननी लक्ष्मीको अपने वक्षःस्थलपर धारण कर लिया । आपके वक्षःस्थलपर सुशोभित होती हुई लक्ष्मीके कृपा -कटाक्षकी शोभा -वृष्टिसे जगत् परिपुष्ट ——सकल सम्पत्तियोंसे समृद्ध हो गया ॥८॥
उसी समय परम मनोहर विभ्रम -विलासशालिनी वारुणी -देवी सबको उन्मत्त बनाती हुई निकलीं । आपने अज्ञानकी हेतुभूता उन वारुणीको अत्यन्त सम्मानके साथ महासुरोंको दे दिया ॥९॥
तत्पश्र्चात् आप धन्वन्तरि -रूपमें समुद्रसे प्रकट हुए । आपका स्वरूप सजल जलधरके सदृश परम मनोहर था और आप अपने दोनों हाथोंमें अमृत -कलश लिये हुए थे । मारुतालयेश ! मेरी सारी पीडाओंको हर लीजिये ॥१०॥