-
noun श्रीकृष्णाची एक बायल
Ex. श्रीकडष्णाच्या आठ पटराणियां मदली एक मित्रविंदा लेगीत आशिल्ली
-
मित्रविंदा n. अवंतीनरेश जयसेन राजा की कन्या, जो श्रीकृष्ण की आठ पटरानियों में से एक थी । इसकी माता का नाम राजाधिदेवी था, जो श्रीकृष्ण की फूफा थी । इसे विन्द एवं अनुविंद नामक दो भाई थे । इसके स्वयंवर के समय, श्रीकृष्ण ने इसका हरण किया । श्रीकृष्ण से इसे निम्नलिखित दस पुत्र उत्पन्न हुयें थे- वृक, हर्श, अनिल, गृध्र,व र्धन, उन्नाद, महाश, पावन, वह्रि एवं क्षुधि [भा.१०.५८. ३०-३१, ६१.१६] । द्वारका में इसका महल वैदूर्य मणि के समान कान्तिमानू, एवं हरे रंग का था । देवगण भी उसकी सराहना करते थे [म.स.परि.१.२१.१२६०] ।
-
noun श्रीकृष्ण की एक पत्नी
Ex. श्रीकृष्ण की आठ पटरानियों में से एक मित्रविंदा भी थी ।
Site Search
Input language: