Dictionaries | References

उड़ाना

   
Script: Devanagari

उड़ाना

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi |   | 
 verb  किसी उड़ने वाली वस्तु या जीव को उड़ने में प्रवृत्त करना   Ex. पायलेट हवाई जहाज़ उड़ाता है ।; किसान खेत में बैठी हुई चिड़ियों को उड़ा रहा है ।
ONTOLOGY:
()खाना इत्यादि (VOA)">कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  जो चीज हवा में उड़ सकती हो उसे हवा में उठाकर गति देना   Ex. बच्चे छत पर पतंग उड़ा रहे हैं ।
HYPERNYMY:
उड़ाना
ONTOLOGY:
()खाना इत्यादि (VOA)">कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
Wordnet:
sanखे विसर्पय
urdاڑانا , پروازمیں لانا , پروازکرانا
 verb  झटके से अलग करना या काटकर दूर फेंकना   Ex. सिपाही ने दुश्मनों के सर उड़ा दिए ।
ONTOLOGY:
()खाना इत्यादि (VOA)">कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  खाने-पीने की चीज़ अधिक मात्रा में खाना-पीना   Ex. भानु दुकान में रसगुल्ले उड़ा रहा है ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
()खाना इत्यादि (VOA)">कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
Wordnet:
kasزادٕ کھیون , والُن , مَکلاوُں
marखाण्या पिण्याच्या वस्तुंचा भरपूर आस्वाद घेणे
 verb  हवा में इधर-उधर छितराना या फैलाना   Ex. होली में लोग अबीर और गुलाल उड़ाते हैं ।
ONTOLOGY:
()खाना इत्यादि (VOA)">कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  (विशेषकर नकारात्मक) सूचना, बात आदि फैलाना   Ex. किसी ने ठाकुर की बेटी के भाग जाने की बात उड़ाई है ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
संप्रेषणसूचक (Communication)खाना इत्यादि (VOA)">कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
Wordnet:
kasٹاو ٹاو کَرُن
malകാട്ടുതീപോലെ പടര്ത്തു ക
mniꯁꯟꯗꯣꯛꯄ
oriପ୍ରଘଟ କରିବ
urdاڑانا , پھیلانا
 verb  बातें बनाकर चकमा या भुलावा देना   Ex. वह हमेशा की तरह हमें बातों में उड़ाया ।
ONTOLOGY:
()खाना इत्यादि (VOA)">कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
Wordnet:
bdबाथ्राजों उरायहो
kanಮಾತಿನಲ್ಲೆ ಮರೆಸು
malപറഞ്ഞു ചതിക്കുക
tamஊதாறித்தனமாக செலவிடு
 verb  ऐसा आघात या प्रहार करना कि कोई चीज पूरी तरह से छिन्न-भिन्न या नष्ट-भ्रष्ट हो जाय   Ex. पुल को आतंकवादियों ने बारूद से उड़ा दिया है ।
ONTOLOGY:
करना इत्यादि (VOA)">विनाशसूचक (Destruction)खाना इत्यादि (VOA)">कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
   see : चुराना, चुराना, हटाना, मारना, झोंकना

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP