ललित्थ n. (सो. अज.) एक राजा, जो वायु के अनुसार इंद्रसख अथवा विद्योपरिचरवसु राजा का पुत्र था ।
ललित्थ II. n. एक राजा, जो भारतीय युद्ध में कौरवो के पक्ष में शामिल था
[म.द्रो. ३३.२५] इसने अभिमन्यु पर बाणो की वर्षा की थी
[म. द्रो. ३६.२५] ।
ललित्थ III. n. एक लोकसमूह, जो भारतीय युद्ध मे त्रिगर्तराज सुशर्मन् के साथ उपस्थित था, एवं कौरवों के पक्ष में शामिल था । इन्होने अर्जुन का वध करने की प्रतिज्ञा की थी
[म. द्रो. १६.२०] किंतु अंत में अर्जुन ने इनका संहार किया
[म. क. ४.४६] अपने उत्तरदिग्विजय के समय, कर्णने इन्हें जीता था
[म. द्रो. ६६.३८] ।