-
RAIKVA There was a noble King in ancient India named Jānaśruti. The following is a story about the fame of this King. One night while this King was sleeping, some hermits took the form of swans and were flying through the air. One of them saw the radiance of the fame of Jānaśruti shining brightly. The other swans said that the fame of Raikva was far greater than this. Jānaśruti heard this. He found out Raikva and placed all his wealth at the foot of Raikva and gave him his daughter in marriage.
-
रैक्व m. m.
N. of a man, [ChUp.] (cf. रयिक्व).
-
रैक्व (सयुग्वा) n. एक तत्त्वज्ञानी आचार्य, जिसका जीवनचरित्र एवं तत्त्वज्ञान छांदोग्योपनिषद में प्राप्त हैं । यह सदैव बैलों के गाडी के नीचे ही निवास करता था, जिस कारण इसे ‘सयुग्वा’ (गाडी के नीचे रहनेवाला) उपाधि प्राप्त हुई थी ।
-
रैक्व (सयुग्वा) n. एक बार जानश्रुति नामक राजा जंगल में शिकार के लिये घूमता था, जिस समय उसने दो हंसी के बीच हुआ संवाद सहजवश सुन लिया । इस संवाद में एक हंस दूसरे से कहता था, ‘जिस प्रकार पाँसों का अंतिम डाव जीतनेवाले को उस खेल के सारे दान प्राप्त होते है, उसी प्रकार सृष्टि के हरएक पुण्यवान् व्यक्ति के द्वारा किया गया पुण्यसंचय, गाडी के नीचे निवास करनेवाले रैक्व ऋषि तक पहुँचता हैं’ । हंसों का यहा संवाद सुन कर, जानश्रुति को अत्यंत आश्चर्य हुआ, एवं वह इसे ढूँडते ढूँडते वहाँ तक पहुँच गया, जहाँ खुजली को खुजलाते यह गाडी के नीचे बैठा था, राजा ने इसे अनेक गायें, सुवर्ण का रत्नहार, आदि अनेक उपहार देना चाहा, किंतु इसने उनका स्वीकार न कर, अपनी गाडी ही राजा को दान में दे दी । पश्चात जानश्रुति ने अपनी कन्या इसे विवाह में दे दी, एवं इसको प्रसन्न कर इससे तत्त्वज्ञान की शिक्षा पा ली । जानश्रुति ने इसे एक गाँव भी प्रदान किया था, जो महावृष देश में रैक्वपर्ण नाम से सुविख्यात हुआ [छां. उ. ४.३.१-२] ;[स्कंद. ३.१.२६] ।
Site Search
Input language: