-
यदु n. एक जातिसमूह, जो दाशराज्ञ युद्ध में भरत राजा सुदास के विपक्ष में था [ऋ.७.१९.१८] । त्सीमर के अनुसार, यदु, अनु, द्रुह्यु एवं तुर्वश लोग मिल कर प्राचीन ‘पंचजन’ लोग बने थे, जिनका निर्देश ऋग्वेद में प्राप्त है (त्सीमर-आल्टीन्डिशे लेबेन. १२२,१२४) । दाशराज्ञ युद्ध में अर्ण एवं चित्ररथ राजा पानी में डूब कर मर गये, जिनके साथ ये लोग भी मरनेवाले थे । कितु इन्द्र ने इन्हें बचाया । यदु एवं तुर्वश लोगों को सुदास राजा के हाथ में देने की प्रार्थना, ऋग्वेद में वसिष्ठ के द्वाजा इन्द्र से की गयी है [ऋ.७.१९.८] । इन्द्र के द्वारा इन्हे सुदास राजा के हाथ सौंप देने का निर्देश भी ऋग्वेद में प्राप्त है । इससे प्रतीत होता है कि, ये लोग शुरु में सुदास राजा के शत्रु थे, किन्तु आगे चल कर उसके मित्र बने [ऋ.४.३०.१७,६.२०.१२,४५.१] ।
-
यदुः [yaduḥ] 1 N. of an ancient king, the eldest son of Yayāti and Devayānī and ancestor of the Yādavas.
-
N. N. of a country near Mathurā. -Comp.
-
-कुलोद्भवः, -नन्दनः, -श्रेष्ठः epithets of Kṛiṣṇa.
Site Search
Input language: