रामज्ञा प्रश्न - द्वितीय सर्ग - सप्तक २

गोस्वामी तुलसीदासजीने श्री. गंगाराम ज्योतिषीके लिये रामाज्ञा-प्रश्नकी रचना की थी, जो आजभी उपयोगी है ।


सीय राम लोने लखन तापस वेष अनुप ।

तप तीरथ जप जाग हित सगुन सुमंगल रूप ॥१॥

लावण्यमय श्रीराम-लक्ष्मण तथा सीताजीका तपस्वी-वेष अनुपम है । तपस्या, तीर्थयात्रा, जप तथा करनेके लिये यह शकुन सुमंगल-स्वरूप ( मंगल -सूचक ) है ॥१॥

सीता लखन समेत प्रभु, जमुना उतरि नहाइ ।

चले सकल संकट समन सगुन सुमंगल पाइ ॥२॥

श्रीसोताजी और लक्ष्मणजीके साथ प्रभु यमुनाजीके पार उतरकर स्नान करके, समस्त संकटोंको नष्ट करनेवाले मंगलमय शकुन पाकर आगे चले ॥२॥

( यात्राके लिये उत्तम फल सूचित होता है । )

अवध सोक संताप बस बिकल सकल नर नारि ।

बाम बिधाता राम बिनु माँगत मीचु पुकारि ॥३॥

अयोध्यामें सभी नर-नारी श्रीरामके बिना शोक -सन्तापके कारण व्याकुल होकर प्रतिकुल हुए विधातसे पुकारकर मृत्यु माँगते हैं ॥३॥

( प्रश्‍न-फल अनिष्ट है । )

लखन सीय रघुबंस मनि पथिक पाय उर आनि ।

चलहु अगम मग सुगम सुभ, सगुन सुमंगल खानि ॥४॥

श्रीरघुनाथजी, श्रीजानकीजी तथा लक्ष्मणजी - इन पथिकेंकि श्रीचरणोंको हृदयमें लाकर ( उनका ध्यान करके ) अगम्य ( विकट ) मार्गमें भी चलो तो वह सुगम और शुभ हो जायगा । यह शकुन कल्याणकी खानि है ॥४॥

ग्राम नारि नर मुदित मन लखन राम सिय देखि ।

होइ प्रीति पहिचान बिनु मान बिदेस बिसेषि ॥५॥

श्रीराम-लक्ष्मण तथा जानकीजीकां दर्शन करके गाँवोंकि स्त्री-पुरुष मन-ही-मन आनन्दित हो रहे हैं । ( इस शकुनका फल यह है कि ) बिना पहिचानके भी प्रेम होगा और विदेशमें विशेष प्राप्त होगा ॥५॥

बन मुनि गन रामहि मिलहिं मुदित सुकृत फल पाइ ।

सगुन सिद्ध साधम दरस, अभिमान होइ अघाइ ॥६॥

वनमें श्रीरामसे मुनिगण मिलते हैं और अपने पुण्योंका फल ( श्रीराम - दर्शन ) पाकर प्रसन्न होते हैं । यह शकुन साधकको सिद्ध पुरुषका दर्शन होते हैं । यह शकुन साधकको सिद्ध पुरुषका दर्शन होनेकी सूचना देता है, मनचाहा फल भरपूर प्राप्त होगा ॥६॥

चित्रकुट पय तीर प्रभु बसे भानु कुल भानु ।

तुलसी तप जप जोग हित सगुन सुमंगल जानु ॥७॥

सूर्यकुलके ( प्रकाशक ) सूर्य प्रभु श्रीरामने चित्रकूटमें पयस्विनी नदीके किनारे निवास किया । तुलसीदासजी कहते हैं कि तपस्या, जप तथा योगसाधनाके लिये यह शकुन मंगलप्रद समझो ॥७॥

N/A

References : N/A
Last Updated : January 22, 2014

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP