सत्यरथ n. (सू. निमि.) विदेह देश का एक राजा, जो भागवत के अनुसार समरथ राजा का, एवं विष्णु के अनुसार मीनरथ राजा का पुत्र था । इसके पुत्र का नाम उपगुरु था
[भा. ९.१३.२४] ।
सत्यरथ (त्रैगर्त) n. एक राजकुमार, जो त्रिगर्तराज सुशर्मन् का भाई था । अपने पाँच ‘रथी’ (रथोदार) बन्धुओं का यह नेता था
[म. उ. १६३.११] । भारतीय युद्ध में एक संशप्तक योद्धा के नाते यह कौरवों के पक्ष में शामिल था, एवं इसने अर्जुन को मारने की प्रतिज्ञा की थी
[म. द्रो. १६.१७-२०] । किन्तु अंत में अर्जुन ने इसका वध किया
[म. श. २६.४६] ।
सत्यरथ II. n. (सो. अनु.) एक राजा, जो मत्स्य के अनुसार चित्ररथ राजा का पुत्र था
[मत्स्य. ४८.९४] ।
सत्यरथ III. n. (सू. इ.) एक राजा, जो मत्स्य के अनुसार सत्यव्रत राजा का पुत्र था
[मत्स्य. १२.३७] ।
सत्यरथ IV. n. विदर्भ देश का एक राजा, जिसे सत्यसंध नामांतर भी प्राप्त था
[स्कंद. ३.३.६] । शिवपूजा का माहात्म्य कथन करने के लिए इसकी कथा ‘शिवपुराण’ में दी गयी है
[शिव. शत. ३१] ; पांड्य २. देखिये ।