|
verb आकाश स्थित ग्रह, नक्षत्रों आदि का क्षितिज से या अपनी जगह से ऊपर आना या दिखाई देना
Ex. सूर्य पूरब में निकलता है ।
ONTOLOGY: निर्माणसूचक (Creation) ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ v)">क्रिया (Verb) Wordnet: mniꯊꯣꯛꯄ urdنکلنا , طلوع ہونا , نمودارہونا , اگنا , ظاہرہونا verb दाने या घाव के रूप में शरीर पर उत्पन्न होना
Ex. गर्मी के दिनों में शुभम के शरीर पर दाने निकलते हैं ।
ONTOLOGY: होना इत्यादि (VOO)">होना क्रिया (Verb of Occur) ➜ v)">क्रिया (Verb) verb किसी पुस्तक आदि का छप कर आना
Ex. उनकी कविता की एक और नई पुस्तक निकली है ।
ONTOLOGY: अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State) ➜ v)">क्रिया (Verb) verb बाहर आना या बाहर होना
Ex. साँप बिल से निकला ।
ONTOLOGY: () ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ v)">क्रिया (Verb) verb मिली, सटी या लगी हुई चीज़ आदि का अलग होना
Ex. कमीज़ का बटन निकल गया है ।;
क़िताब के पन्ने निकल रहे हैं ।;
सीलन के कारण दीवार का सीमेंट उधड़ रहा है ।
ONTOLOGY: अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State) ➜ v)">क्रिया (Verb) verb अपने उद्गम स्थान से प्रकट होना
Ex. गंगा गंगोत्री से निकलती है ।
ONTOLOGY: अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State) ➜ v)">क्रिया (Verb) verb प्रमाणित या साबित होना
Ex. आखिर मेरी ही बात सच निकली ।
ONTOLOGY: अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State) ➜ v)">क्रिया (Verb) verb अनायास उच्चरित होना
Ex. गोली लगते ही गाँधीजी के मुख से हे राम निकला ।;
साँप को देखकर बच्चे के मुख से चीख निकली ।
ONTOLOGY: () ➜ कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action) ➜ v)">क्रिया (Verb) verb किसी ओर बढ़ा हुआ होना
Ex. इस मेज का कोना थोड़ा निकला है ।
ONTOLOGY: अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State) ➜ v)">क्रिया (Verb) Wordnet: malനീണ്ടു നില്ക്കുക mniꯍꯦꯗꯣꯛꯄ verb कोई नई वस्तु तैयार होना या नई बात का पता चलना
Ex. टाटा से कार के चार नए मॉडल निकले हैं ।
ONTOLOGY: अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State) ➜ v)">क्रिया (Verb) verb हिसाब होने पर कुछ धन किसी के जिम्मे ठहरना
Ex. आप पर मेरे पाँच रुपए निकलते हैं ।
ONTOLOGY: अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State) ➜ v)">क्रिया (Verb) verb पास से जाता रहना या हाथ में न रहना
Ex. ग़लत आदतों के कारण उसकी नौकरी निकल गई ।
ONTOLOGY: अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State) ➜ v)">क्रिया (Verb) Wordnet: malനഷ്ടമാവുക.കളഞ്ഞു പോവുക mniꯐꯪꯍꯧꯗꯕ verb मेल या दल आदि में से अलग होना
Ex. वह काँग्रेस से निकल गया ।;
कबूतर अपने झुंड से टूट गया ।
ONTOLOGY: होना इत्यादि (VOO)">होना क्रिया (Verb of Occur) ➜ v)">क्रिया (Verb) Wordnet: mniꯇꯣꯛꯄ urdنکلنا , الگ ہوناعلیحدہ ہونا , علیحدگی اختیارکرنا , کنارہ کشی اختیارکرنا verb प्रचलित या जारी होना
Ex. यहाँ तो रोज़ नए-नए फैशन के कपड़े निकलते हैं ।
ONTOLOGY: अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State) ➜ v)">क्रिया (Verb) verb वस्तु के गुण, तत्त्व, सार आदि का निकल जाना
Ex. आम का रस निकल गया है ।
ONTOLOGY: होना इत्यादि (VOO)">होना क्रिया (Verb of Occur) ➜ v)">क्रिया (Verb) see : उत्पन्न होना, बीतना, प्रस्थान करना, बिकना, बहना, उधड़ना, जाना, छूटना, छूटना, उड़ना, उठना, छूटना, गुजरना, उत्तीर्ण होना, उतरना, छूटना, छिटकना
|