Dictionaries | References

लगना

   
Script: Devanagari

लगना

हिन्दी (hindi) WN | Hindi  Hindi |   | 
 verb  महसूस होना   Ex. मुझे बहुत ठंड लग रही है ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
होना इत्यादि (VOO)">होना क्रिया (Verb of Occur)क्रिया (Verb)
 verb  वर्ष, मास आदि का आरंभ होना   Ex. महाराष्ट्र में गुड़ीपाडवा के दिन से नया वर्ष लगता है ।
ONTOLOGY:
अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  किसी चीज़ पर कुछ सिया, टाँका, चिपकाया, जड़ा या मढ़ा जाना   Ex. कमीज़ में बटन लग गया है ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
रहना इत्यादि (VOS)">भौतिक अवस्थासूचक (Physical State)अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  देखकर या अनुमान से कुछ महसूस करना   Ex. मुझे लग रहा है कि अब वह नहीं आएगा ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
होना इत्यादि (VOS)">मानसिक अवस्थासूचक (Mental State)अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  संबंध या रिश्ते में कुछ होना   Ex. मनोजजी रिश्ते में मेरे चाचा लगते हैं ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
होना इत्यादि (VOS)">मानसिक अवस्थासूचक (Mental State)अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  आघात या चोट पहुँचना   Ex. खूँटे से मेरे पैर में बहुत ज़ोर से लगी; उसकी बात मुझे बहुत लगी
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
रहना इत्यादि (VOS)">भौतिक अवस्थासूचक (Physical State)अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  फलों आदि का सड़ना या गलना प्रारंभ होना   Ex. पिटारे में रखे फल लग गए हैं ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
रहना इत्यादि (VOS)">भौतिक अवस्थासूचक (Physical State)अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  दूध देने वाले पशुओं का दूध देना   Ex. कारी गाय आज नहीं लगी।; यह गाय दोनों समय लगती है ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
करना इत्यादि (VOA)">कार्यसूचक (Act)कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
Wordnet:
malപാല്‍ ചുരത്തുക
mni(ꯁꯪꯒꯣꯝ)꯭ꯊꯣꯛꯄ
oriଦୁହାଁ ହେବା
tamகற
 verb  किसी जगह पर पहुँचना   Ex. नाव नदी के किनारे लग गई
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
रहना इत्यादि (VOS)">भौतिक अवस्थासूचक (Physical State)अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  पौधों का मिट्टी में जड़ पकड़ना   Ex. बगीचे में रोपे गए दस में से सात पौधे लग गए हैं ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  लगा हुआ होना   Ex. वह जिस कमरे में बैठकर पढ़ता था वहाँ ताला लगा था
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
Wordnet:
 verb  पकाते समय वस्तु का बर्तन के पेंदे में चिपकना   Ex. सब्ज़ी थोड़ी लग गई
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
अवस्थासूचक क्रिया (Verb of State)क्रिया (Verb)
 verb  कोई कार्य शुरू करते हुए प्रतीत होना या जान पड़ना   Ex. ऐसा लगा कि वह कुछ बोलेगी पर वह बोली नहीं
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
कर्मसूचक क्रिया (Verb of Action)क्रिया (Verb)
 verb  किसी बात आदि का आभास मात्र मिलना   Ex. मुझे लगता है कि आज कुछ होने वाला है । / ये बादल तूफ़ानी लगते हैं ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
होना इत्यादि (VOO)">होना क्रिया (Verb of Occur)क्रिया (Verb)
 verb  किसी वाहन या व्यक्ति के एक स्थान से दूसरे तक पहुँचने के लिए समय का व्यतीत होना   Ex. मुझे घर पहुँचने में एक घंटा लगेगा ।
HYPERNYMY:
ONTOLOGY:
होना इत्यादि (VOO)">होना क्रिया (Verb of Occur)क्रिया (Verb)
 verb  शौच, मूत्र विसर्जन आदि की आवश्यकता महसूस होना   Ex. मुझे जोर से लगी है ।
ONTOLOGY:
अनैच्छिक क्रिया (Verbs of Non-volition)क्रिया (Verb)
 verb  शरीर की अवश्यकता महसूस होना   Ex. मुझे बहुत ज़ोर से भूख लगी है ।
ONTOLOGY:
होना इत्यादि (VOO)">होना क्रिया (Verb of Occur)क्रिया (Verb)
   see : खर्च होना, शुरू होना, जुड़ना, खपना, छूना, लगा रहना, चढ़ना, आवश्यकता होना, पकड़ना, टिकना

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP