व्याकरण में धातु से बना हुआ वह कृदंत जो क्रिया विशेषण की तरह प्रयुक्त होता है तथा जो यह सूचित करता है कि इस कार्य के होने के बाद ही मुख्य क्रिया हुई होगी
Ex. पूर्वकालिक क्रिया धातु में कर प्रत्यय लगने से बनता है ।;
सोकर, भुलाकर आदि पूर्वकालिक क्रियाएँ हैं ।
ONTOLOGY:
कार्य (Action) ➜ अमूर्त (Abstract) ➜ निर्जीव (Inanimate) ➜ संज्ञा (Noun)