Dictionaries | References

चन्द्र प्रद्योत

   
Script: Devanagari

चन्द्र प्रद्योत     

चन्द्र प्रद्योत n.  अवंती का एक राजा, जो वैशालि के चेटक राजा की कन्या शिवा का पति था । इसे ‘ चन्द्रप्रद्योत महासेन ’ नामांतर भी प्राप्त था । इसकी कन्या का नाम वासवदतता था, जो वतसदेश के उदयन राजा को विवाह में दी गयी थी । कौशांवी के शतानीक राजा के मृगावती नामक पतनी का यह हरण करना चाहता था । किन्तु वर्धमान महावीर ने इसे इस पापी हेतु से परावृतत किया । यह स्वयं जैनधर्मीय था, एवं इसने अपनी आठो ही पतनियों को जैन धर्म की दीक्षा दी थी ।

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP