फाल्गुन कृष्णपक्ष व्रत - फाल्गुनी अमा

व्रतसे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रताकी वृद्धि होती है ।


फाल्गुनी अमा

( लिङ्गपुराण ) - फाल्गुन कृष्ण अमावस्याको रुद्र, अग्नि और ब्राह्मणोंका पूजन करके उन्हें उड़द, दही और पूरे आदिका नैवेद्य अर्पण करे और स्वयं भी उन्हीं पदार्थोका एक बार भोजन करे । यदि ' अमा सोमे शनौ भौमे गुरुवारे यदा भवेत् । तत्पर्वं पुष्करं नाम सूर्यपर्वशताधिकम् ॥' अर्थात् अमावास्याके दिन सोम, मंगल, गुरु या शनिवार हो तो यह सूर्यग्रहणसे भी अधिक फल देनेवाली होती है । फाल्गुनी अमाके दिन युगका प्रारम्भ होनेसे इस दिन पित्रादिकोंका अपिण्ड श्राद्ध करना चाहिय ।

N/A

References : N/A
Last Updated : January 01, 2002

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP