-
शिबि n. एक लोकसमूह, जो आधुनिक पंजाब प्रदेश में इरावती, एवं चंद्रभागा (असिक्नी) नदीयों के बीच प्रदेश में स्थित था ।
-
शिबि n. ऋग्वेद में इन लोगों का निर्देश ‘शिव’ नाम से प्राप्त है, जहाँ, अलिन, पक्थ, भलानस्, एवं विषणिन् लोगों के साथ, इनके सुदास राजा के द्वारा पराजित होने का निर्देश प्राप्त है [ऋ. ७.१८.७] । बौधायन के श्रौतसूत्र में, इन लोगों के शिबि ओशीनर राजा का निर्देश प्राप्त है [वौ. श्रौ. ३.५३.२२] । इन लोगों के अमित्रतपन नामक राजा का निर्देश भी ऐतरेय ब्राह्मण में प्राप्त है [ऐ. ब्रा. ८.२३.१०] ।
-
शिबि n. पाणिनी के अष्टाध्यायी, में, इन लोगों के शिविपुर, (शिवपुर) नामक नगर का निर्देश प्राप्त है, जो उत्तर प्रदेश में स्थित था [महा. २.२८२, २९३-२९४] । आधुनिक पंजाब के झंग प्रदेश में स्थित शोरकोट प्रदेश में शिबि लोग रहते थे, ऐसा माना जाता है । सिंकदर के आक्रमण के समय भी ये लोग पंजाब प्रदेश में रहते थे, एवं ‘सिबै’ अथवा ‘सीबोइ’ नाम से सुविख्यात थे [अरियन इंडिका ५.१२] ; शिव २. देखिये ।
-
शिबि [śibi] वि [vi] का [kā] (वि) का 1 A palanquin, litter.
Site Search
Input language: