Dictionaries | References म मैत्रि Script: Devanagari Meaning Related Words मैत्रि प्राचीन चरित्रकोश | Hindi Hindi Rate this meaning Thank you! 👍 मैत्रि n. एक ऋषि, जो ‘मैत्रि’ उपनिषद’ का प्रवर्तक माना जाता है । इसकी माता का नाम मित्रा था [मै.उ.२.२.२] ।मैत्रि n. ‘मैत्रि उपनिषद’ नामक सुविख्यात ग्रंथ का कर्ता इसे मानते है । विचार एवं शब्दसंपत्ति इन दोनों दृष्टि से, यह उपनिषद अत्यंत महत्त्वपूर्ण माना जाता है । इस ग्रंथ में सात अध्याय हैं, जिसमें से पहले चार काफी पूर्वकालीन हैं । इस ग्रंथ के प्रारंभ में बताया गया है कि, एक बार बृहद्रथ राजा शाकायन्य ऋषि के पास आत्मज्ञान के हेतु गया । उस समय शाकायन्य ऋषि ने अपने गुरु मैत्रि ऋषि का तत्त्व उसे समझाया । वही ‘मैत्रि उपनिषद’ है । इस उपनिषद में बताया है कि, एक बार बृहद्रथ राजा शाकायन्य ऋषि के पास आत्मज्ञान के हेतु गया । उसी समय शाकायन्य ऋषि ने अपने गुरु मैत्रि ऋषि का तत्त्व उसे समझाया । वही ‘मैत्रि उपनिषद’ है । इस उपनिषद में अंतरात्मा को मानवी शरीर का चालक कहा गया है, एवं उसीकी प्रेरणा से मानवी शरीर कुम्हार के चक्र की भॉंति घूमता है, ऐसा कहा गया है । आत्मा के सचेतनत्व का ‘मैत्रि उपनिषद’ का यह सिद्धांत प्लेटो के सिद्धान्त से मिलता जुलता है । इस उपनिषद में सात्विक, राजस एवं तामस गुणों का जो वर्ण प्राप्त है, वह भगवद्नीता से साम्य रखता हैं । मैत्रि A Sanskrit English Dictionary | Sanskrit English Rate this meaning Thank you! 👍 मैत्रि m. m. a metron. of a teacher, [MaitrUp.] Comments | अभिप्राय Comments written here will be public after appropriate moderation. Like us on Facebook to send us a private message. TOP