देववत् n. एक वैदिक राजा । इसका नाती सुदास
[ऋ.७.१८.२२] । इसका रथ अप्रतिहतगति था
[ऋ.८.३१.१५] । वध्र्यश्व, दिवोदास तथा सुदास, इस प्रकार यदि वंशावली मानी जाय, तो सुदास को देववत् का दौहित्र मानना चाहिये ।
देववत् II. n. रुद्रसावर्णि मनु का पुत्र (मनु देखिये) ।
देववत् III. n. (सो. कुकुर.) देवक का ज्येष्ठ पुत्र । उपदेव, सुदेव एवं देवरक्षित इसके बंधु थे
[पद्म. सृ.१३] ।
देववत् IV. n. (सो. वृष्णि.) अकूर का पुत्र
[पद्म. सृ.१३] ।
देववत् V. n. एक ऋषि । पूर्वजन्म में यह केशव था । यह विष्णु स्वामी के मतों का अनुयायी था । इसने ‘रामज्योतिसनामय’ नामक ग्रंथ लिखा
[भवि. प्रति.४.२२] ।