चौल, उपनयन, वेदारम्भ, समावर्तन, विवाह तथा सीमन्तोन्नयन संस्कारो की व्यवस्था प्रायः घर के बाहर मंडप में करे । इसका मुख्य काल उत्तरायण में शुक्ल पक्ष समझना चाहिए । अर्थात मकर सक्राति से आगे कर्क संक्रान्ति तक छह (६) महीने उत्तरायण काल होता है । इस समय सूर्य मकर वृत्त से उत्तर की ओर जाता है । इन छह महीनों में से किसी भी एक महीने की प्रतिपदा से पौर्णिमा तक किसी भी शुभ नक्षत्र युक्त दिन में ये संस्कार करे । उत्तरा, हस्त, चित्रा, उत्तराषाढा, श्रवण, धनिष्ठा, उत्तराभाद्रपदा, रेवती, अश्विनी, स्वाती, मृगाशीर्ष और रोहिणी ये शुभ नक्षत्र समझने चाहिए । जातकर्म संस्कार प्रसूत समय पर अवलम्बित है, अतः उसे छोड़कर शेष सभी विवाहादि शुभ संस्कारों का प्रारम्भ निश्चित दिन प्रातःकाल दोपहर के पूर्व करे ।