बुधवार की आरती

आरतीमे उस उपास्य देवताकी स्तुती की जाती है, जिसकी पूजा या व्रत किया जाता है ।


बुधवार की आरती

आरती युगलकिशोर की कीजै । तन मन न्यौछावर कीजै ॥टेक॥

गौरश्याम मुख निरखत लीजै । हरि का स्वरूप नयन भरि पीजै ॥

रवि शशि कोटि बदन की शोभा । ताहि निरखि मेरे मन लोभा ॥

ओढ़े नील पीत पट सारी । कुंजबिहारी गिरिवरधारी ॥

फूलन की सेज फूलन की माला । रत्‍न सिंहासन बैठे नन्दलाला ॥

मोरमुकुट कर मुरली सोहै । नटवर कला देखि मन मोहै ॥

कंचनथार कपूर की बाती । हरि आए निर्मल भई छाती ॥

श्री पुरुषोत्तम गिरिवर धारी । आरती करें सकल ब्रज नारी ॥

नन्दनन्दन बृजभानु किशोरी । परमानन्द स्वामी अविचल जोरी ॥

N/A

References : N/A
Last Updated : January 11, 2008

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP