नित्यहोम

प्रस्तुत पूजा प्रकरणात भिन्न भिन्न देवी-देवतांचे पूजन, योग्य निषिद्ध फूल यांचे शास्त्र शुद्ध विवेचन आहे.


नित्यहोम
होम-सम्बन्धी जानने योग्य बातें-
हवनकी अग्निको पंखेसे प्रज्वलित करना मना है । मुखसे फुँकनीद्वारा फूँककर प्रज्वलित करे ।
सामान्य अग्निको भी मुखसे फूँकना मना है । यदि भूख, प्यास या क्रोध यदि भूख, प्यास या क्रोधका आवेग हो, मन्त्र न आता हो, अग्नि प्रज्वलित न हो तो हवन न करे । अग्नि जब दक्षिणावर्त हो अर्थात्‍ दक्षिणकी ओरसे घूमती हुई जल रही हो, तब हवन करना उत्तम माना जाता है । यदि अग्नि वामावर्त हो, थोडी जली हो, रुक्ष हो, चिनगारियोंसे व्याप्त हो, फट्‍-फट्‍ करती हो और वह लकडियोंसे ढक दी गयी हो तो हवन न करे ।

N/A

References : N/A
Last Updated : December 02, 2018

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP