हिंदी सूची|व्रत|मासिक व्रत परिचय|आषाढ़के व्रत|आषाढ़ कृष्णपक्ष व्रत| एकादशीव्रत आषाढ़ कृष्णपक्ष व्रत एकादशीव्रत आषाढ़ कृष्णपक्ष व्रत - एकादशीव्रत व्रतसे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रताकी वृद्धि होती है । Tags : ashadhafestivalmonthvratआषाढमहिनाव्रतसण एकादशीव्रत Translation - भाषांतर एकादशीव्रत ( ब्रह्मवैवर्तपुराण ) - आषाढ़ कृष्ण एकादशीको प्रातःस्त्रानादि करके ' मम सकलपापक्षयपूर्वककुष्ठादिरोगनिवृत्तिकामनया योगिन्येकादशीव्रतमहं करिष्ये ।' संकल्प करके पुण्डरीकाक्षभगवानका यथाविधि पूजन करे, उनके चरणोदकसे सब अङ्गोका मार्जन करे और उपवास करके रात्रिमें जागरण करे तो कुष्ठादि सब रोगोंकी निवृत्ति हो जाती है । प्राचीन कालमें कुबेरके कोपसे हेममालीको कोढ़ हो गया था, उसने महामुनि मार्कण्डेयजीके आज्ञानुसार योगिनी एकादशीका उपवास किया, जिससे उसकी सम्पूर्ण व्याधियाँ मिट गयीं और कुबेरने उसे अपनी सेवामें वापस बुला लिया । N/A References : N/A Last Updated : January 16, 2012 Comments | अभिप्राय Comments written here will be public after appropriate moderation. Like us on Facebook to send us a private message. TOP