हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|अनुवादीत साहित्य|दासबोध हिन्दी अनुवाद|मंत्रों का| समास दूसरा गुरुलक्षणनाम मंत्रों का समास पहला गुरुनिश्चयनाम समास दूसरा गुरुलक्षणनाम समास तीसरा शिष्यलक्षणनाम समास चौथा उपदेशनाम समास पांचवां बहुधाज्ञाननाम समास छठवां शुद्धज्ञाननिरूपणनाम समास सातवा बद्धलक्षणनाम समास आठवां मुमुक्षुलक्षणनाम समास नववां साधकलक्षण निरूपणनाम समास दसवां सिद्धलक्षणनाम समास दूसरा गुरुलक्षणनाम ‘संसार-प्रपंच-परमार्थ’ का अचूक एवं यथार्थ मार्गदर्शन समर्थ रामदास लिखीत दासबोध में है । Tags : dasbodhramdasदासबोधरामदास समास दूसरा गुरुलक्षणनाम Translation - भाषांतर ॥ श्रीरामसमर्थ ॥ जो करामात दिखाते । वे भी गुरु कहलाते । परंतु वे सद्गुरु नहीं होते । मोक्षदाते ॥१॥ सभामोहन भूलाना टोटके । साबरमंत्र कौटिल्य अनेक के । नाना चमत्कार कौतुक के । असंभाव्य कहते ॥२॥ बताते औषधिप्रयोग । अथवा सुवर्णधातु का मार्ग । दृष्टिबंधन से शीघ्र । अभिलाषा का ॥३॥ साहित्य संगीत रागज्ञान । गीतनृत्य तानमान । जनों को नाना वाद्यों का प्रशिक्षण । वे भी एक गुरु ॥४॥ विद्या सिखाते पंचाक्षरी । ताईत गंडे नाना प्रकार की । अथवा जिससे उदर भरण करते ऐसी । विद्या सिखाते ॥५॥जिस जाति का जो व्यापार । सिखाते भरने को उदर । वे भी गुरु मगर साचार । सद्गुरु नहीं होते ॥६॥ अपनी माता और पिता । वे भी गुरु ही तत्त्वतः । मगर जो भवपार पहुंचाता । वे सद्गुरु निराले ही ॥७॥ गायत्री मंत्र का उच्चार । कहे सो कुलगुरु साचार । मगर ज्ञानबिन भवपार । न हो पाते ॥८॥ जो ब्रह्मज्ञान उपदेश करते । अज्ञानअंधकार निरसन करते । जीवात्मा का शिवात्मा से । ऐक्य कराते ॥९॥ विभक्त हुये देव भक्त । जीव शिव में उठा द्वैत । उन देव भक्तों में ऐक्य । कराते वह सद्गुरु ॥१०॥ भवव्याघ्र ने लगाकर छलांग । गोवत्स को किया अलग । देखते ही छुड़ाया शीघ्र । जानो वही सद्गुरु ॥११॥ प्राणी मायाजाल में फंसे । संसारदुःख से दुःखी हुये । ऐसे जिसने मुक्त किये। जानो वही सद्गुरु ॥१२॥ वासनानदी महापूर । प्राणी डूबता ग्लानि भरकर । तारे वहां छलांग लगाकर । वही जानो सद्गुरु ॥१३॥ अति संकट गर्भवास के । बेडी इच्छाबंधन के । ज्ञान देकर शीघ्र छुड़ाये । वह सद्गुरु स्वामी ॥१४॥ फोड़कर शब्दों के अंतर । दिखाये वस्तु निजसार । वही गुरु नैहर । अनाथों का ॥१५॥ जीव एकदेशी बेचारे। उन्हें प्रत्यक्ष ब्रह्म ही करे । संसार संकटों से वारे । वचनमात्र से ॥१६॥ जो वेदों का अभ्यंतर । उसे निकालकर अपत्यानुसार । शिष्य श्रवण में डाले कौर । उद्गार वचनों के ॥१७॥वेदशास्त्र महानुभाव । देखो तो एक ही अनुभव । वही एक गुरुराव । ऐक्य रूप में ॥१८॥ संदेह का करे निःशेष दहन । स्वधर्म का आदर से प्रतिपालन । वेद विरहित मिथ्या भाषण । करना ही ना जाने ॥१९॥ जो जो मन अंगिकार करे । वह स्वयं मुक्तता से करे । वह गुरु नहीं भिखारी है । पीछे पड़ा ॥२०॥ शिष्य को न सिखाते साधन । न करवातें इंद्रियदमन । ऐसे गुरु कौड़ी के तीन । मिले तो भी त्याग दें ॥२१॥ जो कोई ज्ञान दे । इंद्रियदमन प्रतिपादन करे । अविद्या जड से नष्ट करे । उसे सद्गुरु जाने ॥२२॥ एक द्रव्य से बिका । एक शिष्य से बंधा । अति दुराशा से किया । दीन रूप ॥२३॥ जो जो शिष्य को रूचे । वैसा ही करे मन से । कामना पापिनी ऐसे । पड़ी गले में ॥२४॥ जो गुरु करे संकोच । वह अधमाधम बड़ा नीच । चोर पामर पाले लालच । द्रव्यलोभी ॥२५॥ जैसे वैद्य दुराचारी । र्स्वस्व हरणकारी । और घात करे आखरी । रोगी का ॥ २६॥ गुरु न रहे वैसे । अंतर देव का बढ़े जिससे । प्रशंसा संकोच से फंसाये । डाले बंधन में ॥२७॥ जहां शुद्ध ब्रह्मज्ञान । और स्थूल क्रिया का साधन । वही सद्गुरु निधान । दिखाये आंखों को ॥२८॥ दिखावा दिखाते आदर से । मंत्र फूंकते कर्णद्वार से । इतना ही ज्ञान पामरों के । भगवंत से रहते दूर ॥२९॥दृढ करे तीनों चिन्ह । वे ही गुरु सुलक्षण । वहां ही जायें शरण । अत्यादर से मुमुक्षु ॥३०॥ अद्वैतनिरुपण में अगाध वक्ता । परंतु विषयों में लोलुपता । ऐसे गुरु से सार्थकता । होगी नहीं ॥३१॥ निरुपण के समय जैसे । मन में आये बोले वैसे । कृतबुद्धि का जय तो ऐसे । हुआ ही नहीं ॥३२॥ निरुपण में सामर्थ्य सिद्धि । श्रवण से दुराशा की बाधा होती । अनेक चमत्कारों से बुद्धि । बनती चंचल ॥३३॥ पूर्व ज्ञाते विरक्त भक्त । होते उनसे सादृष्यभगवंत । और सामर्थ्य भी अद्भुत । सिद्धियों के योग से ॥३४॥ऐसा उनका सामर्थ्य । हमारा ज्ञान ही केवल व्यर्थ । ऐसे सामर्थ्य का स्वार्थ । बसे अभ्यंतर में ॥३५॥ दुराशा निःशेष टूटे । तभी भगवंत से भेंट होये । दुराशा धरते वे झूठे । शब्दज्ञाता कामिक ॥३६॥ बहुत ज्ञाता डूबे । पागल किया कामना ने । कामना की इच्छा करते ही से मर गये । बेचारे मूर्ख ॥३७॥ निःशेष कामना रहित । ऐसा वह विरला संत । समस्तों से भिन्न मत । अक्षय जिसके ॥३८॥ अक्षय धरोहर समस्तों की । मगर पकड़ छूटे ना शरीर की । जिससे राह ईश्वर की । चूक जाते ॥३९॥ सिद्धि और सामर्थ्य मिला । इनसे देह का महत्त्व बढा । आगे संकट बढा । देहबुद्धि का ॥४०॥ त्यागकर अक्षय सुख । सामर्थ्य की इच्छा करते वे मूर्ख । कामना समान दुःख । और कुछ भी नहीं ॥४१॥ईश्वरबिना जो कामना । जिसके कारण नाना यातना । प्राप्त होता पतन । बेचारे प्राणियों को ॥४२॥ होते ही अंत शरीर का । सामर्थ्य ही निकल जाता । अंत में दूर होता भगवंत । कामना के कारण ॥४३॥ इस कारण निःकामता विचार । दृढबुद्धि का निर्धार । वही सद्गुरु तारण हार । करते भवसागर से ॥४४॥ मुख्य सद्गुरु के लक्षण । पहले चाहिये विमल ज्ञान । निश्चय का समाधान । स्वरूपस्थिति ॥४५॥ इससे भी बढकर वैराग्य प्रबल । वृत्ति उदास केवल । विशेष आचार से निर्मल । स्वधर्म प्रति ॥४६॥ इससे भी बढ़कर अध्यात्मश्रवण । हरिकथानिरुपण । जहां परमार्थविवरण । निरंतर ॥४७॥जहां सारासार विचार । वहां होता जगदुद्धार । नवविधाभक्ति का आधार । बहुत जनों को ॥४८॥ इस कारण नवविधा भजन । जहां प्रतिष्ठित हुआ साधन । यह सद्गुरु का लक्षण । श्रोताओं पहचानें ॥४९॥ अभ्यंतर में शुद्ध ब्रह्मज्ञान । बाह्य निष्ठा का भजन । वहां बहुत भक्त जन । विश्राम पाते ॥५०॥ नहीं उपासना का आधार । वह परमार्थ निराधार । कर्मों के बिना अनाचार । भ्रष्ट होते ॥५१॥ इस कारण ज्ञान वैराग्य और भजन । स्वधर्मकर्म और साधन । कथा निरुपण श्रवण मनन । नीतिन्याय मर्यादा ॥५२॥ इनमें से एक भी न्यून । जिससे वह दिखे विलक्षण । अतः सर्व ही होता विलसन । सद्गुरु के पास ॥५३॥ वह बहुतों का पालनकर्ता । उसे बहुतों की होती चिंता । नाना साधन समर्था । सद्गुरु के पास ॥५४॥साधन बिन परमार्थ प्रतिष्ठित । आगे जाकर होता भ्रष्ट । इस कारण दूरद्रष्टा । महानुभावः ॥५५॥ आचार उपासना छोड़ते । वे भ्रष्ट अभक्त दिखते । उनकी महती को आग लगे । कौन पूछे ॥५६॥ कर्म उपासना का अभाव । वहां उदासी का ठांव । उस संकुचित समुदाव । पर प्रपंच हंसता ॥५७॥ नीच जाति का गुरु । वह भी संकुचित विचार । ब्रह्मसभा में जैसे चोर । वैसे छिपे ॥५८॥ ब्रह्मसभा में देखा । तीर्थ न लिया जाता । अथवा प्रसाद अगर खाया । प्रायश्चित लेना पडता ॥५९॥ तीर्थ प्रसाद का त्याग किया । वहां नीचत्व दिखाई दिया । गुरु भक्ति का लोप हुआ । अचानक ॥६०॥ करे गुरु की मर्यादा रक्षण । तो तत्त्वतः क्षुब्ध होते ब्राह्मण । करे ब्राह्मण का रक्षण । गुरुक्षोभ होता ॥६१॥ ऐसा संकट दोनो तरफ । उससे होता पश्चाताप । नीच जाति को गुरुत्व । इस कारण न मिले ॥६२॥ तथापि मान ही लिया जीव ने । फिर स्वयं को ही भ्रष्ट करे । बहुत जनों को भ्रष्ट करे । यह तो दूषण ही ॥६३॥ अस्तु अब रहने दो यह विचार । स्वजाति के चाहिये गुरुवर । अन्यथा भ्रष्टाकार । अवश्य होता ॥६४॥ जो जो उत्तम गुण । वे सब सद्गुरु के लक्षण । तथापि कहूं पहचान । हो जिससे ॥६५॥ एक गुरु एक मंत्रगुरु । एक यंत्रगुरु एक तंत्रगुरु । एक उस्तादगुरु एक राजगुरु । कहते जनों में ॥६६॥ एक कुलगुरु एक माना हुआ गुरु । एक विद्यागुरु एक कुविद्या गुरु । एक असद्गुरु एक जातिगुरु । दण्डकर्ता ॥६७॥एक मातागुरु एक पितागुरु । एक राजगुरु एक देवगुरु । एक को कहते जगद्गुरु । सकल कला ॥६८॥ ऐसे ये सत्रह गुरुवर । इनसे और भी अलग गुरुवर । सुनो उनका विचार । कहता हूं ॥६९॥ एक स्वप्नगुरु एक दीक्षागुरु । कोई कहता प्रतिमा गुरु । कोई कहता स्वयं को गुरु । मेरा मैं ही ॥७०॥ जिस जाति का जो व्यापार । उतने ही होते उनके गुरुवर । इसका अगर करें विचार । तो है उदंड ॥७१॥ अस्तु ऐसे ये उदंड गुरुवर । नाना मतों के विचार । मगर जो मोक्षदाते सद्गुरुवर । अलग ही होते सबसे ॥७२॥ नाना सद्विद्या के गुण । इस पर भी कृपालुपन । ये सद्गुरु के लक्षण । जानो श्रोतागण ॥७३॥ इति श्रीदासबोधे गुरुशिष्यसंवादे गुरुलक्षणनाम समास दूसरा ॥२॥ N/A References : N/A Last Updated : February 13, 2025 Comments | अभिप्राय Comments written here will be public after appropriate moderation. Like us on Facebook to send us a private message. TOP