हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|अनुवादीत साहित्य|दासबोध हिन्दी अनुवाद|स्वगुणपरीक्षा| समास तीसरा सगुणपरीक्षानाम स्वगुणपरीक्षा समास पहला जन्मदुःखनिरूपणनाम समास दूसरा सगुणपरीक्षानाम समास तीसरा सगुणपरीक्षानाम समास चौथा सगुणपरीक्षानाम समास पांचवा सगुणपरीक्षानिरुपणनाम समास छठवां आध्यात्मिकताप निरूपणनाम समास सातवां आधिभौतिकताप निरूपणनाम समास आठवा आधिदैविकतापनाम समास नववा मृत्युनिरुपणनाम समास दसवां बैराग्यनिरूपणनाम समास तीसरा सगुणपरीक्षानाम ‘संसार-प्रपंच-परमार्थ’ का अचूक एवं यथार्थ मार्गदर्शन समर्थ रामदास लिखीत दासबोध में है । Tags : dasbodhramdasदासबोधरामदास समास तीसरा सगुणपरीक्षानाम Translation - भाषांतर ॥ श्रीरामसमर्थ ॥ दूसरा संबंध हुआ । विगत दुःख भूला । सुख मानकर रहा । संसार का ॥१॥ बना अत्यंत कृपण । न खाये पेटभर अन्न । पैसों के कारण त्यागे प्राण । एकसाथ ॥२॥ न खर्च करे कभी कल्पांत में । संचित हुआ पुनः संचित करे । कैसी होगी मन में । सद्वासना ॥३॥ स्वयं धर्म ना करे । धर्म कर्ताओं को भी दूर करे । सर्वकाल निंदा करे । साधुजनों की ॥४॥ न जाने तीर्थ न जाने व्रत । ना जाने अतिथि अभ्यागत । चींटी के मुख का जो संचित । उसका भी संचय करे ॥५॥ स्वयं पुण्य करे ना । करे कोई तो देख सके ना । उपहास करे मन माने ना । इस कारण ॥६॥ देव भक्तों का करे उच्छेद । शरीर बल से दे सब को खेद । निष्ठुर शब्दों से अंतर भेद । करे प्राणि मात्रों के ॥७॥ नीति छोड़कर पीछे । अनीति का व्यवहार करे । गर्व धरकर फूले । सर्वकाल ॥८॥ पूर्वजों को धोखा देता । पक्ष श्राद्ध भी न करता । कुलदेवता को भी ठगाता । किसी भी तरह से ॥९॥ बहन की बनाये सुहागन । जीजा को बनाये ब्राह्मण । आया था जो बनके मेहमान । स्त्री को ले जाने के लिये ॥१०॥प्रिय न लगे कभी हरिकथा । देव न चाहे सर्वथा । कहे स्नान संध्या वृथा । क्यों करे ॥११॥ अभिलाषा से जमाये वित्त । करे स्वयं विश्वासघात । मद से हुआ अति उन्मत्त । यौवनवश ॥१२॥ शरीर पर यौवन छाया । अनुचित धैर्य धारण किया । अकरनी जी वही किया । महापाप ॥१३॥स्त्री बनाई अल्पवयस्क । धीरज ना रख पाये मन । अंत में विषय लोभ के कारण । पहचान भूल गया ॥१४॥ मां बहन का न करे विचार । हुआ पापी परद्वार पर । दंडित हुआ राजद्वार पर । तब भी सुधरे ना ॥१५॥परस्त्री को देखते ही दृष्टि से । अभिलाषा जगे मन में ऐसे । उसे ना पाने से । दुःखी होता पुनः ॥१६॥ ऐसे पाप उदंड किये । शुभाशुभ नहीं रहे । ऐसे दोषों से दुःख भरे । शरीर में अकस्मात् ॥१७॥ व्याधिग्रस्त हुआ सर्वाग ही । प्राणि हुआ क्षयरोगी । किये दोष भोगे स्वयं ही । शीघ्र काल में ॥१८॥ दुःख से सर्वांग फूटा । नाक पूरा झड़ गया। सुलक्षणों का अंत हुआ । हुआ कुलक्षणी ॥१९॥ देह हुआ क्षीण । नाना व्यथा हुई निर्माण । तारुण्य शक्ति हो गई कम । हुआ कमजोर प्राणी ॥२०॥वेदनाग्रस्त सारा शरीर । देह हो गई जर्जर । प्राणि कांपे थरथर । शक्तिहीन हुआ ॥२१॥ हस्तपादादि गल गये । सर्वांग में कीडे भर गये । देखकर थूकने लगे । छोटे बडे ॥२२॥ विष्ठा होने लगी बारबार । उससे उठे दुर्गंध अपार । प्राणि हुआ अति जर्जर । न बचे जीव ॥२३॥ अब मृत्यु दो हे ईश्वर । हुये कष्ट जीव को अपार । मेरे पापों का ढेर । खत्म नहीं हुआ क्या ॥२४॥ दुःख से रोये फूट फूटकर । ज्यों ज्यों देखे अपना शरीर । तब बेचारा दीन होकर । तडपने लगा ॥२५॥ ऐसे कष्ट हुये बहुत । सभी हुआ हताहत । डाका डालकर वित्त । चोर ले गयें ॥२६॥ न मिला अरत्र ना परत्र । हुआ प्रारब्ध विचित्र । स्वयं ही अपना मल मूत्र । करे सेवन दुःख से ॥२७॥ पाप सामग्री खत्म हुई । दिनों दिन व्यथा कम हुई । वैद्य ने औषधि दी । उपचार हुआ ॥२८॥ मरते मरते बच गया । इसका पुनर्जन्म हुआ । लोग कहे लौट आया । मनुष्यों में ॥२९॥ दुसरी स्त्री ले आया । पुनः घर संसार बसाया । अति स्वार्थबुद्धि में फंस गया । पहले की तरह ॥३०॥ कुछ धन कमाया । पुनः सकल संचित हुआ । परंतु घर डूब गया । संतान नहीं ॥३१॥ पुत्र संतान न होने से दुःख । बांझ कहने लगे लोग । वह न मिटे इस कारण कन्या एक । तो भी हो अब ॥३२॥ इसलिये नाना मेहनत खटपट । बहुत देवों से मांगी मन्नत । तीर्थ उपवास व्रत । धरना पारणा करने लगा ॥३३॥ विषयसुख तो गया । बांझपन ने दुखी किया । तब देव प्रसन्न हुआ । वृद्धि हुई ॥३४॥ उस बालक पर अत्यंत प्रीति । दोनो ना भूलते एक क्षण भी । रोने लगते होने से कुछ भी । दीर्घ स्वर से ॥३५॥ ऐसे वे होकर दुखित । पूजा करते नाना दैवत । तब वह भी मरे अकस्मात् । पूर्व पाप के कारण ॥३६॥ उससे बहुत दुःख हुआ । घर में अधेरा छा गया । कहे हमें क्यों रखा । हे ईश्वर बांझ करके ॥३७॥ हम द्रव्य का क्या करें । वह जाये पर संतान आये । छोडेंगे संतान के लिये । सब कुछ ॥३८॥ बांझपन अभी तो गया । तो मरतबांझ नाम हुआ । कुछ भी करो वह ना मिटा । आक्रोश करते दुःख से ॥३९॥ हमारी वंशबेल क्यों टूटी । हे ईश्वर डूबी वृत्ति । कुलस्वामिनि क्यों रूठी । बुझ गया कुलदीपक ॥४०॥ अब पुत्र मुख देखूंगा । तो खुशी से अंगारो पर चलूंगा । और जिव्हा भी गल से छेदूंगा । कुलस्वामिनि समक्ष ॥४१॥ माता तेरी पूजा करूंगा । केरपूजा नाम रखूंगा । उसकी नाक में नकेल पहनाऊंगा । मनोरथ पूर्ण करो ॥४२॥ बहुत देवताओं से मांगी मन्नत । बहुत ढूंढे साधु संत । निगल गया गटागट । सारे बिच्छु ॥४३॥ किये राक्षसी उपाय । बहुत पूजे देव । ब्राह्मण को केले नारियल । आम्रदान किये ॥४४॥ किये नाना तंत्र मंत्र । पुत्र लोभ से किये प्रयत्न । फिर भी भाग्य विपरीत । पुत्र नहीं ॥४५॥ वृक्षतले किया स्नान । फलते पेड़ों को लगाया अग्न । ऐसे नाना पाप कर्म । किये पुत्र लोभ के कारण ॥४६॥ छोड़कर सकल वैभव । उसके धुन में पागल जीव । तब प्रसन्न वह खंडेराव । और कुलस्वामिनी ॥४७॥ पूर्ण हुये मनोरथ । स्त्री पुरुष हुये आनंदित । होकर श्रोता सावध । आगे अवधान दें ॥४८॥ इति श्रीदासबोधे गुरुशिष्यसंवादे सगुणपरीक्षानाम समास तीसरा ॥३॥ N/A References : N/A Last Updated : February 13, 2025 Comments | अभिप्राय Comments written here will be public after appropriate moderation. Like us on Facebook to send us a private message. TOP