-
विचित्रवीर्य n. (सो. पुरु.) एक राजा, जो शंतनु एवं सत्यवती से उत्पन्न दो पुत्रों में कनिष्ठ पुत्र था । इसके ज्येष्ठ भाई का नाम चित्रगंद था । गंधर्व युद्ध में इसके ज्येष्ठ बन्धु चित्रांगद की मृत्यु हो गयी, जिस कारण कनिष्ठ होते हुए भी भीष्म ने इसे राजगद्दी पर बैठाया [म. आ. ९५.१३] । यह भीष्म की आज्ञा से ही राज्यशासन करता था ।
-
वि-चित्र—वीर्य m. m. ‘of marvellous heroism’,
N. of a celebrated king of the lunar race (the son of शांतनु by his wife सत्य-वती, and so half-brother of भीष्म; when he died childless, his mother requested व्यास, whom she had borne before her marriage to the sage पराशर, to raise up issue to विचित्र-वीर्य; so व्यास married the two widows of his half-brother, अम्बिका and अम्बालिका, and by them became the father of धृत-राष्ट्र and पाण्डु; cf. [IW. 375; 376] ), [MBh.] ; [Hariv.] ; [Pur.]
-
विचित्रवीर्य n. भीष्म ने काशिराज की कन्याएँ अंबा, अंबिका एवं अंबालिका को स्वयंवर में जीत लिया, एवं उनका विवाह इससे करना चाहा। किन्तु उनमें से अंबा ने इससे विवाह करने से इन्कार कर दिया। इसी कारण, भीष्म ने अंबिका एवं अंबालिका से इसका विवाह करा दिया। असंयमपूर्ण जीवन के कारण, यहा राजयक्ष्मा का शिकार बन गया, एवं अल्पवय में ही अनपत्य अवस्था में इसकी मृत्यु हुई [म. आ. ९६.५७-५८] । इसकी मृत्यु के पश्र्चात्, भीष्म ने इसकी पत्नीयाँ अंबिका एवं अंबालिका को नियोग-पद्धति से संतति उत्पन्न करने की आज्ञा दी। तदनुसार, कृष्णद्वैपायन व्यास से अंबिका एवं अंबालिका को क्रमशः धृतराष्ट्र एवं पाण्डु नाम पुत्र उत्पन्न हुए। अंबिका की दासी से विदुर उत्पन्न हुआ [म. आ. ९०.६०] ।
-
VICITRAVĪRYA Father of Dhṛtarāṣṭra. (For further details see under Dhṛtarāṣṭra).
Site Search
Input language: